बांका, जनवरी 16 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपत्थर के समीप गुरुवार दोपहर बाद तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि घटना में मृतका का पति एवं 10 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका जमदाहा ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी उमेश दास की पत्नी लक्ष्मी देवी (26) बताई गई है। घटना में मृतका का पति उमेश दास तथा आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव निवासी मनोज दास का पुत्र प्रियांशु कुमार (10) भी जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार उमेश दास अपनी पत्नी एवं भांजे के साथ बाईक से कटोरिया बाजार स्थित हाट में लगे मेला घूमने आ रहा था। जैसे ही बाईक आरपत्थर मोड़ से मुड़कर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर पहुंची, तभी बांका की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने ...