छपरा, जुलाई 14 -- डोरीगंज, एक संवाददाता। छपरा पटना मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विषेण टोला गांव के सामने ट्रक के धक्के से बाइक सवार सदर प्रखंड की महाराजगंज पंचायत की बीडीसी सदस्या अनिता देवी के पति महाराजगंज निवासी 53 वर्षीय धर्मनाथ प्रसाद साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम किया। घटना सोमवार के लगभग दिन के ढाई बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मनाथ प्रसाद सदर प्रखंड कार्यालय से वापस अपने घर महाराजगंज बाइक से लौट रहे थे तभी विषेण टोला गांव के सामने दक्षिणी लेन से उत्तरी लेन में जा रहे थे कि डोरीगंज की तरफ से बालू लदे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पिछले चक्के में बाइक फंस गई और अगले चक्के में उनका शरीर फंस गया। ट्रक उनके शरीर को घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व...