सोनभद्र, फरवरी 2 -- डाला, हिटी। स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल के सामने खडे़ ट्रक में अनियंत्रित होकर एक बाइक भिड़ने से पिता-पुत्र घायल हो गए। बाइक सवार डाला बाजार से वैष्णों मंदिर की तरफ जा रहे थे। डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णों मंदिर के पास निवासी 28 वर्षीय छोटू सिंह पुत्र बलराम सिंह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर डाला बाजार से वैष्णों मंदिर वापस लौट रहे थे। वैष्णो मंदिर के पास एक होटल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर खडे़ ट्रक से टकरा गई। इससे बाइक सवार छोटू सिंह और उनका पांच वर्षीय पुत्र सूर्य प्रकाश घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...