पाकुड़, मई 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क के हाथीमारा पावर सब स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रक के चपेट में आने से बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायल की पहचान सुशली हेम्ब्रम 58 वर्ष डुमरघाटी व हरीलाला मुर्मू 52 वर्ष आभुवा गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर अपूर्वा हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान के साथ ईलाज किया। जख्मी सुशील हेम्ब्रम की बाएं कंधे पर लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाजरत जख्मी सुशील हेम्ब्रम ने बताया कि वह वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय आभुवा मे...