मिर्जापुर, अगस्त 18 -- ड्रमंडगंज हिन्दुस्तान संवाद । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास रविवार की देर शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मध्य प्रदश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कलां गांव के निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बाइक सवार युवकों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कलां गांव निवासी 20 वर्षीय रजनीश कुमार साकेत गांव निवासी अपने साथी 21 वर्षीय बबलू आदिवासी के साथ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव किसी काम से आए थे। दोनों अपना कामकाज निपटाने के बाद बाइक से गलत साइड से जा रहे थे। अभी दोनों यादव ढाबा से चार सौ मीटर पहले पहुंचे थे कि मध्यप्रदे...