सोनभद्र, नवम्बर 14 -- दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में गुरुवार की रात ट्रक के धक्के से बाइक सवार अधेड़ घायल हो गया। वह दुद्धी बाजार से अपने घर वापस जा रहा था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव निवासी 55 वर्षीय राजेश्वर प्रसाद पुत्र विशु साव गुरुवार की रात दुद्धी बाजार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही रात लगभग आठ बजे जैसे ही वे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव के समीप मोड़ पर पहुंचे, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल केलिए रेफर कर द...