देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर रविवार को सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय बद्री मंडल नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना उस समय हुआ जब वह अपनी बेटी के घर सोनाराय ठाढ़ी थाना के कल्होड़िया अपनी बाइक से जा रहे थे । रास्ते में ही सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार कर फरार हो गया । जिससे बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गये । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने उनके परिवार वाले को दी। सूचना पकार उसके पुत्र,दमाद व घर के अन्य सदस्य घटना स्थल पहुंचे । उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया । घायल का इलाज मरजेंसी वार्ड में लगभग दो घंटे तक चला । इस दौरान उसकी स्थिति ओर गंभीर हो गई । उसी क्रम में उसकी मौत हो गई । मामले की जानकारी डॉक्टर न...