सोनभद्र, जुलाई 29 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा-बखरिहवा मार्ग पर बैरागों गांव के समीप अनियंत्रित राखड़ लदा ट्रक ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। इससे बस चालक घायल हो गया। वहीं बस में सवार बच्चों को खरोंच तक नहीं आई। बस में कुल चार बच्चे सवार थे। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बखरिहवा मार्ग पर बैरागों गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बाद ट्रेलर ट्रक ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। इससे ट्रक चालक 45 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र वेदान्ती प्रसाद शर्मा निवासी देवरी घायल हो गए। वहीं बस में सवार चार बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने म्योरपुर थाना से फरार ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। स्कूल बस म्योरपुर के मून स्टार पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बभनी क...