सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली ककरोहिया पुलिया के पास ओवरटेक के दौरान टैंकर ने भैंस लदी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे पिकअप में लदी पांच भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। रेणुकूट की तरफ से एक पिकअप पांच भैसों को लादकर डाला की तरफ आ रही थी। जैसे ही पिकअप हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली क्षेत्र स्थित ककरोहिया पुलिया के पास पहुंची, ओवरटेक करने की चक्कर में टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर सड़क पर पलट गई। इससे पिकअप में सवार पांच भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। कडाके की ठंड में सड़क पर खून से लथपथ घायल भैंसो को देखकर स्थानीय लोगों ने हाथीनाला थाना को सूचना दिया। सूचना पाकर हाथीनाला थाना पुलिस मौके पर प...