वाराणसी, नवम्बर 17 -- कछवांरोड। क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे पर रविवार की देर रात डीजे के पिछले हिस्से में वारणसी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे डीजे पर सवार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी कमलेश राजभर, जसवंत राय व डीजे चालक अनिल यादव एवं मोंगलावीर (मिर्जामुराद) निवासी मुकेश राजभर व किशन घायल हो गया।ट्रक धक्का मारने के बाद कुछ दूर तक डीजे को घसीटते हुए लेकर गई ग्रामीणों के चिल्लाने पर ट्रक चालक गाड़ी रोका।घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खजुरी विवेकानंद द्विवेदी, एसआई साबिर खान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल मुकेश व किशन को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिये। वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया...