सोनभद्र, अप्रैल 21 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल के पास सोमवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर घर मे घुस गया। दुर्घटना में मासूम समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से चोपन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह सात बजे रेणुकूट रोड पर डाला चढाई से उतरते समय डीजल टैंकर शहीद स्थल के डिवाइडर कटिंग के पास पहुंचा ही था पीछे चल रहे ट्रक ने टैंकर को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही टैंकर अनियंत्रित होकर क्रासिंग को पार करते हुए सुबेलाल यादव के घर का दीवार तोड़ते हुए अजमुदिन के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए जाकर रुक गया। वहीं ट्रक सौ मीटर दूर जाकर ओवरब्रिज पर अचलेश्वर मंदिर के सामने डिवाइडर से टकरा कर रुक गया। संयोग अच्छा था कि अनियंत्रित डीजल टैंकर आता हुआ देख कर होटल और पं...