छपरा, दिसम्बर 30 -- ★ छपरा-मुजफ्फरपुर हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से हुए थे घायल ★ शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसवारा के पास चार दिनों पहले तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से घायल शिक्षक नेता की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 46 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसवारा गांव के रहने वाले थे। वे प्राइमरी स्कूल भैंसवारा में पदस्थापित थे। शनिवार की शाम बाइक से छपरा आने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में शिक्षक नेता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। वहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को उनका शव गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ...