जौनपुर, फरवरी 26 -- सिकरारा। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर सिकरारा थाने के सामने बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक से एक कार में धक्का लग गया। कार अनियंत्रित होकर हैंडपम्प को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। खाई में गिरने से पहले कार की चपेट में दो महिलाएं भी आकर घायल हो गयी। हादसे में बीएसफ जवान सहित छह लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगों लकी मदद से घायलों को वाहन से पुलिस ने बाहर निकाला। उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। कार में सवार लोग प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे। आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाने के काकभार गांव निवासी बीएसएफ जवान 28 वर्षीय रमेशचन्द्र यादव अपनी कार से पत्नी प्रिया यादव, पिता भानुप्रताप यादव , माता इंदुरानी यादव व छोटे भाई दुर्गा यादव के साथ प्रयागराज से स्नान कर लौट रहा था। क...