समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- वारिसनगर। मोहिद्दीनपुर पंचायत के हजपुरवा-कुसैया मुख्य सड़क के बदिया टोला के पास शुक्रवार की शाम ट्रक के धक्का लगने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान हजपुरवा गांव के वार्ड एक निवासी स्व. सियालाल राय के पुत्र अमरजीत कुमार (30) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार युवक सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था। इसी बीच मोहिद्दीनपुर की ओर से तेज गति से जा रही ट्रक ने उसे रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दी। इधर ग्रामीणों ने ट्रक समेत चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस 112 की टीम घटना स्थल पर पंहुची। मगर आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों का गुस्सा देख लौट गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक दिव्यांग है। वहीं ऑटो चलाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। प्रशासन इसकी मुक्कमल व्यवस्था करें। सूचना मिलने प...