सीवान, नवम्बर 30 -- गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर चट्टी के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े बिजली पोल से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली पोल जड़ों से उखड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति तत्काल बाधित हो गई, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट और मोबाइल नेटवर्क चार्जिंग जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोल को बदलने तथा तारों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की गत...