कटिहार, फरवरी 11 -- प्राणपुर, एक संवाददाता बस्तौल चौक में सीमेंट से लदा ट्रक ने टेंम्पू को ठोकर मारा। टेंपो चालक मुकेश कुमार 18 वर्षीय साकिन केहुनियां बुरी तरह जख्मी हो गया तथा टेंम्पू में सवार एक सवारी भी जख्मी हो गया। आनन-फानन में बस्तौल चौक के दुकानदारों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर भेजा। जहां पर डॉक्टर अभिनंदन कुमार ने नाजुक स्थिति देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही ट्रक को प्राणपुर स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के समीप पकड़ कर हो हंगामा करने लगा। ट्रक ड्राइवर वरुण ठाकुर साकिन बेलोरी को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर हो हंगामा पर उतारू हो गया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर के मालिक से फोन पर बात किया तथा घायल के इलाज के लिए दबाव डालने लगा। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि बस्त...