हाजीपुर, अगस्त 5 -- पातेपुर, संवाद सूत्र। बलिगांव थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर ताजपुर मुख्य मार्ग के चिकनौटा के पास वर्ली चौक पर ट्रक एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में ड्राइवर समेत आधा दर्जन कांवरिए घायल हो गए। डायल 112 की पुलिस पहल से घायल को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो की आपने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन कांवरिए घायल हो गए। मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे कांवरिए से भरे स्कार्पियो को ताजपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार उतर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले सभी कांवरिए घायल हो गए। मौके पर पहु...