लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ट्रक के टक्कर से बिजली का पोल और तार क्षतिग्रस्त होने से महानगर पॉवर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में डेढ़ घंटा बिजली गुल रही। इसके अलावा ब्रेक डाउन के कारण फैजुल्लागंज, बसंतकुंज और दुबग्गा फीडर से जुड़े इलाकों में भी बिजली संकट बना रहा। पीएससी वाहिनी के गेट नंबर तीन के सामने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे एक ट्रक ने पोल में टक्कर मार दिया। जिसके कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया और तार टूट गया। जिसके कारण 33 केवी सुभाष पार्क ( महानगर ) पॉवर हाउस से जुड़े 11के वीसीआईडी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसका असर महानगर क्षेत्र और उसकी आसपास की कॉलोनियों में पड़ा। लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। बिजली कर्मियों ने क्षतिग्रस्त पोल और तार की मरम्मत कर लगभग 12.30 बजे आपूर्ति शुरू कर दी। 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र फै...