बोकारो, जून 18 -- बोकारो। बालीडीह मोड़ पर बुधवार की सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक की चपेट में आकर करीब 45 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई। मृतक माराफारी पुनर्वास पंचायत के सिंह टोला का निवासी था। अजय सिंह बालीडीह मोड़ से चाय पीकर एनएच 23 पार कर बियाडा की सड़क पर पहुंचा ही था, इस दौरान जैनामोड़ की ओर से एनएच 23 पर काल बन कर तेज रफ्तार से दौड़ी रही, खाली ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 6395 भी बियाडा क्षेत्र के सड़क पर मुड़ी तभी अजय सिंह छाता लेकर अपने साइड पर चल रहे थे। रफ्तार के कारण ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में अजय सिंह का सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पीछा कर गोविंद मार्केट के पास ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों सहित आसपास...