रामगढ़, सितम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के हाउसिंग मोड़ के पास शुक्रवार की रात अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानिय लोगों ने आनन फानन में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लक्ष्मण कुमार सिंह पिता किटू सिंह बसंतपुर निवासी वेस्ट बोकारो डिवीजन के ठेकेदार केके विश्वकर्मा के यहां सुपरवाइजर पद पर काम करता है। शुक्रवार की रात वह काम से वापस अपने गांव बसंतपुर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान रास्तें में हाउसिंग मोड़ के पास पिछे से तेज गती से आ रहा एक ट्रक ने लक्ष्मण को अपने चपेट में ले लिया। लक्ष्मण के बांया पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर रा...