गिरडीह, सितम्बर 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के घोड़थम्भा-बरजो मुख्य मार्ग स्थित इंटोचांच सरकवाटांड़ के पास शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई- बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत बेला ग्राम निवासी मो. मुस्ताक अपने परिवार के साथ धनवार प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत इंटोचांच मोड़ में किराये के मकान में रहकर फ़ास्ट फ़ूड कि दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घटना के दिन त्यौहार होनें के कारण शाहिद अफरीदी 21 वर्ष तथा चांदनी खातून 16 वर्ष दोनो भाई बहन बाइक से अपने पैतृक गांव बेला जा रहे थे। तभी ओपी के सरकवाटांड़ के पास पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे गिट्टी लोड ट्रक नें बाइक सवार को अपनी च...