दुमका, दिसम्बर 14 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि।गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी मोड़ से महेशपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर बबाईखोरा गांव के पास 65 वर्षीय बुजुर्ग मुलिनदर मुर्मू की मौत शनिवार की शाम ट्रक के चपेट में हो गई। ट्रक के काफी रफ्तार में होने के कारण वृद्ध का शव ट्रक के चक्का में दबकर छत विक्षत हो गया है। जिसे देख कर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने बांस लगाकर व शव को रास्ते पर ही रखकर सड़क जाम किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। इधर घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने महेशपुर क्षेत्र अंतर्गत बलिया डंगाल में पकड़ लिया गया है। जाम के वहज से सड़क के दोनों किनारे वाहने रुकी हैई है। मृतक गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाईखोरा मांझी टोला का रहने वाल...