चंदौली, सितम्बर 14 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप नेशनल हाइवे पर रविवार की सुबह दस बजे सड़क हादसे में मामी की मौत हो गई। भांजा घायल। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी बृजबिहारी का 30 वर्षीय पुत्र विवेक यादव संघती गांव निवासिनी अपनी 40 वर्षीया मामी ममता देवी पत्नी बिमलेश यादव को बाइक से लेकर वाराणसी की ओर जा रहा था। वह जैसे ही सिंघिताली गांव के समीप हाइवे पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी ममता गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।इससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं...