हाजीपुर, सितम्बर 2 -- महुआ। ट्रक के चकमें में आकर सड़क किनारे खड़ी विद्युत खंबे को तोड़ते हुए कार पलट गई। जिसमें सवार घायल हो गया। यह घटना सोमवार को महुआ देसरी सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत भदवास शाहपुर चौक के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ की ओर आ रही कार को एक ट्रक ने चकमा दे दिया। जिससे कार चालक ने संतुलन खो दिया। इस बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी विद्युत पोल से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोर हुई की विद्युत पोल टूट कर कई भाग में बंट गया। हालांकि यहां भगवान का शुक्र था कि पोल से गुजर रहे हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में कोई नहीं आया। लोगों ने सूचना देकर बिजली बंद कराई। कार में से सवार को लोगों ने निकाल कर इलाज कराया। महुआ में शराब का हुआ विनष्टीकरण महुआ। महुआ थाने पर सोमवार को अनुमंडल के विभिन्न थानों में पकड़...