हरदोई, मई 30 -- सांडी। बुधवार की देर रात मैनपुरी जिले के थाना किसनी के गांव कर्ता समास निवासी नीरज बरेली से ट्रक में सामान लादकर कानपुर जा रहा था। हाईवे के सखेड़ा गांव के पास आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। पीछे आ रहे ट्रक को नीरज रोक नहीं पाया और ट्रक ने डंपर के पीछे हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीआरवी पुलिस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन कटवा कर चालक नीरज को बाहर निकलवाया। इससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...