नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक एलन मस्क की टेस्ला भारत में एंट्री के करीब है। कंपनी भारत में पहला मॉडल कौन सा लॉन्च करेगी इस पर अभी सस्पेंस है। माना जा रहा है कि ये मॉडल Y हो सकता है। हालांकि, अब भारतीय बाजार में कंपनी के ऑपरेशंस की तस्वीर साफ होती दिख रही है। दरअसल, कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों के पहले सेट में मॉडल Y शामिल है, जिसे भारत में कई बार देखा गया है। अब, भारत में एक साइबरट्रक को ट्रक के पीछे देखा गया है। टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 के बाद भारत में साइबर ट्रक भी लॉन्च करने का प्लान बना सकती है। भारत में संभावित साइबरट्रक लॉन्च के बारे में उम्मीदें बढ़ने से पहले इस स्पेशल यूनिट की रजिस्ट्रेशन प्लेट की तरफ भी इशारा...