अलीगढ़, अगस्त 31 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मनोज कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम नगला पती थाना भोगाँव जिला मैनपुरी हाल निवासी हाउस नम्बर 1647 एस जी एम नगर कालोनी थाना एस जी एम नगर फरीदाबाद हरियाना ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका साला रामवरन पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम बनपोई पोस्ट सकबाई थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद शुक्रवार को फिरोजाबाद से दिल्ली केन्टर ले जा रहा था कि टप्पल क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के 48 वें पॉइंट के निकट समय 3.30 बजे केन्टर के आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिये जिससे साले की गाडी उस ट्रक में पीछे से घुस गयी और गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद साले रामवरन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुल...