सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चेकपोस्ट पर सोमवार को पूर्वाहृ 3.45 छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक ट्रक के अंदर बने गुप्त तहखाने से 820.800 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ के सुरेश ठाकुर का 32 वर्षीय बेटा रणधीर कुमार है। उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि एएसआई अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गुठनी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। ट्रक के अंदर बने तहखाने की तलाशी ली गई तो 95 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि भटनी के समीप पार्टी मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए ट्रक...