गौरीगंज, जुलाई 21 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 62.4 आशीषपुर गांव के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे नोखा बीकानेर राजस्थान से गोरखपुर की और जा रही एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। जिनका इलाज सीएचसी में कराया गया। जानकारी के अनुसार कार को कमल दोगा पुत्र सूरजमल दोगा निवासी नोखा चला रहे थे। उनके साथ कार में बहन ललिता, जीजा दिलीप और एक लड़का मोहित सवार था। बताया जा रहा है कि आगे चल रही एक अज्ञात ट्रक की स्टेपनी अचानक टूटकर कार पर गिर गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दिलीप और ललिता को चोटें आईं। दोनों घायलों को मौके पर पहुंची यूपीएडा की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी शुकुलबाजार भेजा गया। जहां ...