उन्नाव, सितम्बर 6 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के खंभोली गांव स्थित हवाई पट्टी पर मार्ग किनारे ट्रक खड़ी कर शनिवार सुबह रस्सी कसते समय चालक अचेत होकर गिर जाने से मौत हो गई। हादसे के समय चालक ट्रक पर अकेला था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पंजाब के जिला फिरोजपुर थाना मंडीगुर हरसाई के गोलू मोड़ के रहने वाले चालक मुन्नाज (45) पुत्र मुजीर चांद अकेले ही ट्रक में निरमा के गत्ते लाद कर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहा था। शनिवार सुबह चालक ने ट्रक को बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में खंभोली गांव के निकट हवाई पट्टी पर मार्ग किनारे खड़ी कर स्टोव पर चाय बनाने लगा। इसी दरम्यान वह खुद तिरपाल की रस्सियों को कसने लगा। तभी किसी...