देवरिया, जनवरी 22 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर मार्ग पर बुधवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्राओं का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। गोपालगंज जिला के चैनपुर नौतन बाजार की रहने वाली जिया शर्मा और अदिति शर्मा स्कूटी से परीक्षा देकर घर लौट रही थी। रास्ते में रतसिया के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...