हाजीपुर, नवम्बर 2 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय चौक के पास रविवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर लालगंज मुख मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय गांव निवासी विनय शाह के पुत्र चंदन कुमार था। बताया गया कि चंदन कुमार अपने घर से गदाई सराय पेठिया पर सब्जी खरीदने के साईकिल से निकला था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम करीब 5:30 बजे चंदन कुमार अपने घर से साइकिल पर सवार होकर गदा...