कुशीनगर, नवम्बर 24 -- अहिरौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच-कप्तानगंज मार्ग पर जगदीशपुर बरडीहा चौराहे पर रविवार को ट्रक की ठोकर लगने से साइकिल सवार दो छात्र घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी अरविंद सिंह का 14 वर्षीय बेटा अनमोल सिंह और महेश गोंड का 15 वर्षीय बेटा अमित गोंड जगदीश बरडीहा चौराहे से कोचिंग पढ़ करके घर जा रहे थे। दोनों अभी साइकिल से अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बरडीहा चौराहे से अपने गांव के रास्ते पर मुड़ने वाले थे कि कप्तानगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दिया। परिजन दोनों बच्चों को लेकर पिपराइच स्थित एक नि...