हाजीपुर, सितम्बर 27 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र के नया टोला के समीप शनिवार की शाम करीब 6 बजे एक ट्रक के धक्के से एक महिला की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। मृत महिला सुदामा देवी वैशाली के गोला चौक के समीप निवासी फूलदेव महतो की पत्नी थी। वही इस घटना में मृतक की बेटी लक्ष्मी देवी बुरी तरीके से घायल हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजनों में मातम छा गया। सभी रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। वही आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी ...