देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया- कसया मार्ग पर बाईपास के समीप ट्रक के चपेट में आने से मंगलवार की शाम को मरे युवक के शव के शव की पहचान बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार के रहने वाले सोनू मद्धेशिया के रूप में बुधवार को हो गई। वह डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था। सोनू मद्धेशिया (36)पुत्र लखीचन्द शहर के सिविल लाइन रोड स्थित भारतीय डाकघर में पोस्टमैन था। शहर के पिड़रा मोहल्ले में किराए के मकान में वह परिवार के साथ रहता था। मंगलवार की शाम के वह साईकिल से अपने रूम पर जा रहा था, अभी देवरिया- कसया मार्ग लच्छीराम पोखरा के समीप बाईपास के पास पहुंचा था कि पुरवा के तरफ से बाईपास पकड़कर आ रहे एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया , स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे टी...