दरभंगा, अक्टूबर 31 -- बहेड़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के रमौली गुजरौली पंचायत के बाबा चौक के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतार दिया। ट्रक व बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के अनार कोठी गांव के महेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र गुलाब कुमार पासवान के रूप में की गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक अपनी विकलांग पुत्री के इलाज के लिए दवा लेने समस्तीपुर के चकवाखड़ गांव गए हुए थे। लौटते वक्त बाबा चौक के पास एक गिट्टी लदी ट्रक (संख्या JH 12 J 7485) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलाब की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिधौली पंचायत के अनारकोठी गांव वार्ड नौ के निवास...