हाजीपुर, नवम्बर 26 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम पंचायत के सागर चौक के पास ट्रक की ठोकर से घायल बाइक सवार एक युवक की मौत गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक जहांगीरपुर शाम पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी विरेन्द्र राय के छोटा पुत्र आदित्य कुमार था। घटना के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आदित्य कुमार अपने पड़ोसी बासकित कुमार के साथ चकौसन में दोस्त के चाचा के गृहप्रवेश में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। वह अपने घर से आधा किलोमीटर पश्चिम की ओर बढ़ा था कि एक ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर हाल में पटना ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों न...