आरा, अक्टूबर 30 -- -बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह की घटना -जमीन की मापी करने के बाद घर लौटने के दौरान ट्रक से टकरा गई बाइक -इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने एक बाइक में ठोकर मार दी। उसमें बाइक सवार एक प्राइवेट अमीन की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चला रहा युवक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। मृत अमीन धोबहा थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव निवासी संपत सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अमीन उमेश सिंह थे। परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन की मापी करने बेलवनिया गांव गए थे। मापी करने के वह बाइक से गांव लौट रहे थे...