अररिया, दिसम्बर 15 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन पर थलहा नहर के समीप रविवार दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया। जहा इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए नेपाल ले जाया गया वहीं एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में कराया गया। घायल युवक में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 11 निवासी झुनझुन कुमार पिता लालू यादव एवं अभिनय कुमार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक बाइक से रविवार दोपहर अपने घर मानिकपुर पंचायत के वार्ड 11 से रामघाट किसी रिश्तेदार के घर जा रहे जा रहे थे। इसी बीच नरपतगंज फारबिसग...