कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर, निज संवाददाता। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के चखनी चौराहे के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार दंपति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर बताते हुए रविंद्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायलों में महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। शनिवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के मैरवा निवासी सर्वेश पाण्डेय उम्र 32 वर्ष पत्नी पलक उम्र 29 वर्ष के साथ बाइक से किसी आवश्यक कार्य से घर से तमकुहीराज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तमकुहीराज से तरया की तरफ आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकु...