जमुई, अक्टूबर 13 -- जमुई। सदर प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस के द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के चुनाकोठी निवासी राजेश कुमार, उसका ससुर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी अमीरचंद प्रसाद तथा साला राजेश कुमार है। घायल राजेश कुमार ने बताया कि वे अपनी बाइक पर ससुर और साले को लेकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हिलसा गांव स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही बाइक सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे हमलोग घायल हो गये। फिलहाल टक्कर मारकर भागने वाले ट्रक की पहचान नहीं हो पाया है। सदर अस्पताल म...