गोरखपुर, फरवरी 2 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के मल्हीपुर मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को महिला की मौत हो गई थी। ससुर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, गगहा थाना क्षेत्र के कालेचक निवासी शामराज ने दिए तहरीर में बताया बेटे अजय की पत्नी सावित्री देवी गीडा थाना क्षेत्र के वसुधा में किराए के मकान में रहती थी। गीडा सेक्टर 13 स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। शनिवार को फैक्ट्री से काम कर कमरे पर आ रही थी। अभी वह मल्हीपुर गांव के मोड़ पर पहुंची थी कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में सीएचसी पिपरौली ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतिका के ससुर तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किय...