देवरिया, दिसम्बर 29 -- कपरवार। कपरवार में पीएडी स्कूल के नजदीक रामजानकी मार्ग पर शनिवार की रात्रि एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। मार्ग के दोनों तरफ लगे दो बिजली के पोल अज्ञात ट्रक की ठोकर से अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़े। तारों की टकराहट से निकली चिंगारी की रोशनी से पूरा चौराहा नहा गया। पोल टूटने के बाद बिजली के तार सड़क पर गिर गए। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। संयोग ही था कि घटना देर रात हुई और सड़क खाली थी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...