गोरखपुर, मई 9 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नं -11 लुचुई में बुधवार रात अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी कार में ठोकर मार दिया। साथ ही विद्युत के पोल से भी टकरा गया, जिससे पोल टूट कर पास खड़ी कार पर गिर गया। पोल टूट कर गिरते समय तार आपस में सट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर सप्लाई बंद कराया।कस्बा के दो सौ घरो की बिजली 16 घंटे बाधित रही। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। विद्युत पोल टूटने से करीब 200 घरों में रात एक बजे से गुरूवार पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रही। 16 घण्टे विद्युत सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार चालक संतकबीर नगर से बारात लेकर एक मैरेज हाल में बारात में शामिल होने आया था।अधिशाषी अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि पोल ठीक करा...