मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर/मोतीपुर। बरुराज थाना क्षेत्र स्थित विषहर स्थान परिसर में शुक्रवार को ट्रक ने पीपल के पेड़ में जबरदस्त ठोकर मार दी। पेड़ की डाल टूटकर गिरने से उसमें दबकर राधा राय (65) की मौत हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से राधा राय को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि पेड़ के नीचे कई लोग बैठे हुए थे। उसी दौरान चालक ने ट्रक को पीछे करने में पेड़ में ठोकर मार दी। डाल टूटकर गिरने से राधा राय गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पीएचसी ले गए, वहां से मेडिकल भेज दिया गया। मेडिकल ओपी पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी में इलाजरत बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...