अररिया, नवम्बर 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मार्ग में हत्ता चौक से आगे मंगलवार को एक ट्रक ने पीछे से टेम्पो को ठोकर मार दिया। इससे टेम्पो पर सवार एक 62 वर्षीय वृद्ध सड़क पर गिर गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया। घायल राम नारायण पासवान कुआड़ी वार्ड संख्या 6 का रहने वाला है। घायल की बेटी रितिका सेन ने बताया कि उनकेपिता जी आवश्यक काम से टेम्पो से अररिया जा रहे थे। कुआड़ी के ही अन्य पांच छह लोग सवार थे। कुर्साकांटा हत्ता चौक से आगे पीछे से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टेम्पो में ठोकर मार दिया। इससे टेम्पो पर सवार उनके पिता जी राम नारायण पासवान पक्की सड़क पर गिर गये और गंभीर रुप से घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...