मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- सरैया। जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा स्थित एसएच 86 पर बुधवार को ट्रक ने आइसक्रीम विक्रेता को ठोकर मार दी। इसमें पारू थाने के मगुरहिया निवासी नरेश महतो जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद पति सह आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक शंकर चौधरी ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नरेश महतो ठेला लेकर बसरा बाजार से जगिरिया की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से बालू लोड ट्रक ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...