कटिहार, जनवरी 28 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बुधनगर के समीप 11 हजार पावर का ग्रामीण ट्रांसफार्मर की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से पांच गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विजयकांत ठाकुर ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की जल्द ही मरम्मत करा आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...