पीलीभीत, जून 6 -- गजरौला,संवाददाता। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छह वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसा गुरुवार दोपहर थाना गजरौला क्षेत्र के सकरिया मोड पर हुआ। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम प्रसादपुर निवासी धर्मपाल पुत्र रामचंद्र पाल,अपनी बुआ राम बेटी पत्नी मनोज पाल निवासी ग्राम बकानिया दीक्षित थाना बीसलपुर और 6 वर्षीय भतीजी नित्या के साथ पूरनपुर से बीसलपुर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में थाना गजरौला क्षेत्र में सकरिया मोड़ पर खन्नौत नदी के पुल के समीप ट्रक ने बाइक को टक्कर ...