औरैया, नवम्बर 15 -- अयाना, संवाददाता। जालौन जनपद के रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर निवासी शैलेंद्र ने अपने चाचा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर अयाना थाने में तहरीर दी है। शैलेंद्र ने बताया कि उसके चाचा शिवनरेश 9 नवंबर को मेला में लगी दुकान के लिए सामान खरीदने बाइक से औरैया जा रहे थे। जब वह जुहीखाझ्रभीखेपुर मार्ग पर स्थित सेंगनपुर के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि शिवनरेश की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर जानलेवा हादसा करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...